नागपुर से पूर्व विदर्भ को जोड़ेगा नया ई-वे, एमएसआरडीसी 56 हजार करोड़ खर्च करेगी
3973
Nagpur, September 18, 2025 - आशीष रॉय

नागपुर : पूर्व विदर्भ के शहरों तक तेज और सुगम यात्रा के लिए महाराष्ट्र राज्य मार्ग विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) ने 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। समृद्धि महामार्ग की तर्ज पर बनने वाले ये एक्सेस-कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे नागपुर को गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरोली से सीधा जोड़ेंगे। कुल 447 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट के टेंडर जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होगी।



नागपुर–चंद्रपुर एक्सप्रेस-वे


लगभग 191 किमी लंबा यह मार्ग बल्लारपुर, गोंडपिपरी और पांढरकवड़ा को जोड़ेगा। चार लेन वाले इस प्रोजेक्ट पर करीब 21,700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह एक्सप्रेस-वे नागपुर–हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जुड़ा होगा।



नागपुर–गोंदिया एक्सप्रेस-वे


162 किमी लंबे और छह लेन वाले इस मार्ग में तिरोडा कनेक्टर और गोंदिया बायपास शामिल होंगे। 21,670 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट से नागपुर से गोंदिया की दूरी सिर्फ दो घंटे में तय की जा सकेगी। भंडारा के पास सावरखंडा में बड़ा इंटरचेंज बनाया जाएगा।



गढ़चिरोली लिंक


सावरखंडा से गढ़चिरोली तक 94 किमी का छह और चार लेन वाला एक्सप्रेस-वे तैयार होगा। इसकी अनुमानित लागत 12,900 करोड़ रुपये है।


एमएसआरडीसी के अनुसार, समृद्धि महामार्ग की तरह इन नए ई-वे पर वाहन चालक 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बिना किसी बाधा के सफर कर सकेंगे। परियोजना पूरी होने पर नागपुर से पूर्व विदर्भ के प्रमुख जिलों तक यात्रा का समय आधा रह जाएगा और क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को नई गति मिलेगी।


Related Tags
Share
2023 © Copyright Nagpur News
Home
Category
Search
Connect
Menu